किऊल थाना की पुलिस ने खगौर मोहल्ला से लापता किशोरी को किऊल रेलवे जंक्शन से दस्तयाब किया है. जिसे सोमवार की अपराह्न 2 बजे लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस के मुताबिक खगौर निवासी कारु मंडल के पुत्री पायल कुमारी 19 अगस्त 2025 से लापता थी. मामले को लेकर किऊल थाना में कांड संख्या 71/25 के तहत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.