राजस्थान के ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर मंगलवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दीगोद तहसील क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे तेजाजी के थानकों पर जाकर ढोक लगाएंगे। वहीं विभिन्न स्थानों पर आयोजित तेजाजी के मेलों में शामिल होंगे। सोमवार शाम 4 बजे जानकारी के अनुसार ऊर्जा मंत्री श्रीनागर दोपहर 2 बजे पड़ासलिया (दीगोद), 3 बजे सुल्तानपुर और शाम 5 बजे इटावा पहुंचेंगे।