साढ़ जनपद कानपुर नगर के रहने वाले यशवंत सिंह ने अपनी पुत्री के ससुरालीजनों पति योगेश, देवर शैलेन्द्र, ननद मोनिका व मोनी, सास राजरानी, ससर शिवसिंह व चचिया ससुर धमेंद्र निवासीगण बहलवापुर, काशीपुर थाना रुरा पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाकर रुरा थाने में तहरीर दी।