मुगलसराय अमोधपुर में टूटी नाली से ग्रामीणों और स्कूली बच्चों का आवागमन बाधित है वही समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर 03 बजे प्रदर्शन किया जिसमे महिलाएं भी रहीं शामिल। लोगों ने कहा स्कूली बच्चों को गोद में उठाकर ले जलजमाव के बीच से होकर पड़ रहा है गुजरना जानकारी के बाद ग्राम प्रधान ने मलबा हटवाकर दी आंशिक राहत, अधिकारियों ने दिलाया मरम्मत का भरोसा।