गुरुवार की दोपहर 12 बजे मखदुमपुर प्रखंड के झमन विगहा गांव में पूर्व मंत्री प्रखर समाजवादी नेता लोकरत्न स्व उपेंद्रनाथ वर्मा की 14वीं पुण्यतिथि राजकीय समारोह में मनाया गया । समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने की ।मौके पर जुटे लोगों ने स्व वर्मा के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।