मधुबनी जिला के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर थाना पुलिस व बॉर्डर पर तैनात 48 वी बटालियन एसएसबी जवानों की संयुक्त करवाई में नेपाल के जलेश्वर जेल से फरार कैदी को विरित गांव से गिरफ्तार शुक्रवार को कर लिया गया। गिरफ्तार कैदी नशीली दवा के मामले में नेपाल के जलेश्वर जेल में पिछले डेढ़ सालों से बंद था।