रविवार की सुबह8अलीगंज रामलीला महोत्सव के महामंत्री निकेश सक्सेना ने बताया,रात्रि में रामलीला मंचन में भगवान राम ने ताड़का का वध किया,साथ ही माता सबरी ने भगवान राम को झूठे बेर खिलाए।इस दौरान कई श्रद्धालु मौजूद रहे।साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से अलीगंज पुलिस भी मौजूद रहे।