जिला के असरगंज थानान्तर्गत मकवा निवासी दुखन चौधरी की 45 वर्षीय पत्नी मीरा देवी पन्द्रह दिन पूर्व घर से जेवरात व पैसा लेकर मुंगेर अपनी बेटी के यहां महद्दीपुर भाग कर चली आई थी। रविवार दोपहर 12:00 दुखन चौधरी अपने एक मित्र हेरू दियारा निवासी डिको यादव और अपने पुत्र 22 वर्षीय नीलेश कुमार के साथ पत्नी को मनाने के उद्देश्य से अपनी बेटी ज्योति देवी के ससुराल कासिम