सराफा नवयुवक गणेश मंडल के द्वारा भगवान श्री गणेश जी का विशाल चल समारोह निकाला गया शनिवार शाम 7:00 बजे सराफा बाजार से भगवान श्री गणेश जी का चल समारोह निकाला जो कि केवल चौराहे पर पहुंचा जहां पर अखाड़े के करतब देखने को मिले साथ ही आगे वीर बजरंगी चल रहे थे पीछे भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र थी साथ ही ढोल ताश की ध्वनि वातावरण को ओर सुंदर कर रही