सिंघाना कस्बे के मुख्य बाजार में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पशुओं की खल लेकर आए एक ट्रोले ने दोपहर करीब एक बजे बाजार में बिजली पोल को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से पोल टूटकर सड़क पर गिर पड़ा, जिससे कस्बे की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। व्यापारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बिजली विभाग को सूचित कर सप्लाई बंद करवाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।