नागौर शहर में सरस बूथ में गुटखा बेचना भारी पड़ गया। नागौर नगर परिषद के आयुक्त गोविंद सिंह भींचर ने सरस बूथ केद्रों का निरीक्षण कियाष इस दौरान एक बूथ पर गुटखा बेचता पाया गया। जिस पर बूथलअनुज्ञा पत्र निरस्त किया और गुटखे को जप्त किया। सूचना केंद्र ने शनिवार शाम 7:00 बजे प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है।