बड़वानी जिले में कपास की फसल इस समय दोहरी चुनौती का सामना कर रही है। पहले बारिश की लंबी खेंच ओर फिर लगातार हुई बारिश के कारण खेतों में जल जमाव हो गया है, जिससे झेंडों के काले पड़ने और सड़ने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसके अलावा, गुलाबी इल्ली का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है, जो कपास की फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। आज शुक्रवार किसानों ने अपनी परेशानी बताई है।