इंद्रु नाग मंदिर सेवा समिति खनियारा की ओर से 16 सितंबर को पटोला में सायर पर्व पर भेड़े का मेला और लोक परंपरा उत्सव आयोजित किया जाएगा, इस अवसर पर पारंपरिक खेल जैसे पिट्ठू, सुंदरटापू, पांच गिट्टियां और कबड्डी प्रतियोगिता के साथ लोक गायन और लोक नृत्य कार्यक्रम होंगे, स्थानीय कलाकार भजन संध्या का आयोजन करेंगे।