चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बगैया निवासी एक 12 साल का बालक लापता था। जहां उसका शव आम के पड़े के नीचे छत-बिछत शव अधजला मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आसमानी गाज के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हालांकि है स्पष्ट नहीं है कि आसमानी गाज से ही उसकी मौत हुई है फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है मौके से पुलिस में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सामुदायि