राजाखेड़ा की डोंगरपुर रपट पर तेज लहरों में ट्रैक्टर-ट्रॉली डूबी, चालक ने तैर कर बचाई जान, नायब तहसीलदार ने कहा गार्ड के रोकने के बावजूद भी नहीं रुका ट्रैक्टर हैचालक धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार 3 बजे पार्वती नदी की डोंगरपुर रपट पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक वाहन को तेज रफ्तार लहरों के बीच रपट को पार करते समय नदी में डूब गया ।