सिढपुरा थाना पुलिस ने एक वारंटी आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए वारंटी आरोपी का नाम अमर सिंह पुत्र तेजपाल सिंह है। आरोपी सिढपुरा थाना क्षेत्र के गांव ढूंढरा का रहने वाला है। गिरफ्त में आया आरोपी मारपीट के मामले में वारंटी चल रहा था। लंबे समय से फरार होने के चलते जिला न्यायालय से उसका वारंट जारी हुआ।