एसपी शैलेश कुमार सिन्हा गुरुवार सुबह दस बजे बताया कि शिवहर जिला नेपाल बॉडर के सम्पर्क में नही आता है. सीतामढ़ी और मोतिहारी जिला आता है. शिवहर जिला के नगर थाना, पुरनहिया थाना, पिपराही थाना और श्यामपुर भटहां थाना जो सीतामढ़ी और मोतिहारी जिला बॉडर के सम्पर्क में है. दोनो जिला के बॉडर पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सदर एसडीपीओ को जांच का निर्देश दिया गया है।