झाझा-दानापुर रेल खंड के गिद्धौर स्टेशन के समीप भमरबा पुल के पास पोल संख्या 378/27 के पास रविवार को एक लड़की की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। मृतका की पहचान गूगलडीह निवासी संतोष तांती की बेटी निभा कुमारी के रूप में हुई है। उक्त जानकारी 9 बजे दी गई। भमरबा पुल पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार, लड़की अप मेन लाइन में आ रही ट्रेन से कटकर जान दे दी है।