गैरसैण प्रखंड के कडपतिया खाल नामक स्थान पर आबकारी विभाग द्वारा छापा मारने पर दुकान में छुपा कर रखा अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद हुआ है। जिसका मूल्य ₹1लाख 96 हजार आंका गया है।आरोपी का आबकारी एक्ट में चालान करने के उपरांत उससे मौके पर ही जमानत भी दी गई।