मंगलवार को करीब 11:00 मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 14 थाना पुलिस के द्वारा सोने की नकली ईट बेचने की कोशिश करने के मामले में मां बेटे को गिरफ्तार किया है पुलिस ने बताया कि बुढनपुर निवासी ज्वैलर मनीष वर्मा ने पुलिस को शिकायात दी की एक व्यक्ति अपनी मां के साथ आया और पुश्तैनी सोने की ईट बताकर बेचने की बात कही और जब ज्वेलर को सोना नकली होने का पता चला तो शोर मचा