रिंगनोद पुलिस और मीडिया से आज गुरुवार दिनांक 27 मार्च 2025 समय 11:30 बजे मिली जानकारी के मुताबिक रिंनोद थाना पुलिस ने मोयाखेड़ा के बांछड़ा डेरा मेंएक घरसे नाबालिक लड़की को रेस्क्यू किया उसे वहां कीएक संतोष नामक महिला देह व्यापार करवा रहीथी। पुलिस ने बालिका को वनस्टाप सेंटर भेज दिया देह व्यापार करवाने वाली संतोष पिता दूलाजी मोके से भाग गई मामलादर्ज जांच जारी।