रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भोगनाडीह पहुंचे। वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सांसद खेल महोत्सव राजमहल लोकसभा के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया तथा खिलाड़ियों को संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा के एक दर्जन से अधिक दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। उद्घाटन मैच फूलभंगा और सीमड़ा के बीच खेला गया।