मामला कस्बा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इधर पुलिस को जबरन शादी कराने के खिलाफ एक आवेदन कसबा पुलिस को सौंपा गया है।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज की है।पुलिस को सौंपे गए आवेदन में कसबा मदारघाट के प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू तथा औरत द्वारा सारी आप बीती बताई गई है।प्रियांशु ने बताया कि औरत के पति कपड़े के दुकान में काम करता है। और दोनों अच्छे