बांदा के सिंहपुर के पास बीते बुधवार की रात्रि 8 बजे बाइक से गिरकर महिला आरती पत्नी कुलदीप निवासी पहाड़ी घायल हो गई। दोनों पति/पत्नी बांदा के बिसंडा से पहाड़ी लौट रहे थे, तभी सिंहपुर के पास रोड में गड्ढा होने की वजह आरती बाइक से गिर गई। वहीं पहाड़ी CHC से रेफर किए जाने पर परिजनों ने आरती को आज गुरुवार की सुबह 9 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।