*चोरों ने चुरहट में नेहरू जी की प्रतिमा के पास से स्टील रेलिंग पार* चुरहट के नेहरू तिराहा में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर नगर परिषद द्वारा लगाई गई स्टील रेलिंग को चोरों ने पार कर दिया। लगभग 10 फीट स्टील रेलिंग को चोरों ने चुरा ले गए ,24 अगस्त को सुबह 6 बजे देखा गया कि स्टील रेलिंग चोरी हो गई है