प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के सोलर पैनल चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के दो सोलर पैनल और घटना में इस्तेमाल किया गया एक पिकअप वाहन बरामद किया है।गिरफ्तारआरोपियों में सचिन मौर्या निवासी जसवा, संदीप यादव निवासी विलारी और प्रमोद उर्फ करन यादव निवासी लमाही...