शमशाबाद पुलिस ने 26 अगस्त को हार्डवेयर की दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण कर दिया है । पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान राजाखेड़ा रोड से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके निशान देही पर टूला तीवरिया से तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 175 किलोग्राम तार जिसकी कीमत ढाई से ₹3 लाख रुपए है। तमंचा, कारतूस ,टेंपो आदि बरामद किया है।