जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) सुमित मलिक के नेतृत्व में वीरवार दोपहर 1 बजे अवैध कॉलोनियों और डाई हाउसों पर तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 10 एकड़ क्षेत्र में फैली दो अवैध कॉलोनियों और दो डाई हाउसों को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई राजस्व एस्टेट गांव मडलौडा और नारा में की गई।