चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत आमलाबाद ओपी में पदस्थापित हवलदार मधूसुदन प्रसाद यादव का शव मंगलवार को आमलाबाद घाट के दामोदर नदी सें खोज कर बहार निकाला गया। जानकारी के अनुसार बताया गया कि 25 अगस्त को दामोदर नदी के धोबी घाट में हवालदार नहाने के दौरान पैर फिसलने सें तेज पानी की बहाव की धार में बह गए थें। इसकी सूचना मिलने पर आमलाबाद ओपी प्रभारी रवि शंकर पाण्डेय पुलिस।