रामपुरी के वार्ड 21 में कुछ समय से चोरो की झूठी अफवाह व क्षेत्र में वीरान विद्युत पोलो पर स्ट्रीट लाइटे न होने के कारण अंधेरे में लोगों का बुरा हाल था। रामपुर के वार्ड 21 में इस गंभीर समस्या और स्थानीय लोगों की मांग पर वार्ड 21 से सभासद रजत धीमान द्वारा मौके पर पहुंच बिना स्ट्रीट लाइटों के वीरान पड़े कई विद्युत पोल पर स्ट्रीट लाइटों का काम कराया गया।