भुजरियां तालाब पर मछली पकड़ने वालों की भीड़ देखी जा सकती है हिंदू आस्था के केंद्र इस भुजरियां तालाब पर पानी कम होने के कारण आसपास के गांव के सेकडो लोगों द्वारा सुबह सुबह पहुंच कर मछलियों का शिकार किया जा रहा है, बता दें कि स्मार्ट सिटी में बने इस तालाब की पार को काटकर बड़ा पाईप डाला गया है जिसके चलते तालाब का पानी का स्तर कम हो गया है