मुरलीगंज थाना की एस आई हुस्न आरा जिले के एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर नशे के सेवन एवं उसके कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रहे थे गुप्त सूचना पर 24 अगस्त को 6:00 बजे संध्या में मीरगंज चौक के पास एक गाड़ी से पांच युवक के पास से 400 ग्राम स्मैक को जप्त करते हुए गिरफ्तार किया 25 अगस्त को 4:00 बजे न्यायालय में एनडीपीएस का केस दर्ज करते हुए पेश किया