सिंगर प्रवासी निवासी किसान डिग्री कॉलेज की शिक्षिका आस्था वेलफेयर सोसाइटी की डायरेक्टर डॉक्टर सविता वर्मा को लखनऊ में स्वामी सारंग ग्लोबल पेस फाउंडेशन संस्था ने वूमेन ग्लोबल पीस एंबेसडर 2025 घोषित किया है। शनिवार को डॉक्टर सविता वर्मा ने बताया कि वह मिस यूनिवर्स वेस्ट एशिया 2025 का ताज जीत चुकी हैं अब वह मिस यूनिवर्स 2025 के मंच पर कदम रखेंगी।