जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री पी नरहरि की अध्यक्षता में गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे जबलपुर में संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जबलपुर और छिंदवाड़ा मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों का विस्तृत मूल्यांकन किया गया।