सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने खेल परिसर मैदान सरदारपुर पर आयोजित कार्यक्रम मे खेलो इण्डिया स्माल सेन्टर सरदारपुर के 40 खिलाडियो को फुटबॉल सामग्री का वितरण किया। जिसमे 20 बालक एवं 20 बालिका वर्ग के खिलाडी शामिल है। विधायक ग्रेवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सरदारपुर के फुटबॉल खिलाडियो ने सदैव देश एवं प्रदेश मे सरदारपुर का नाम गौरवान्वित किया है।