मोहखेड़ के अंतर्गत पुलिस थाना लावाघोघरी की चौकी सांवरी में आज दिन सोमवार 25 अगस्त 4:00 बजे आगामी त्यौहार गणेश उत्सव ईद मिलादुन्नबी को ध्यान में रखते हुए तहसीलदार रमाकांत चौकसे थाना प्रभारी चरण लाल उईके चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी द्वारा बैठक बुलाई गई जिसमें आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की सहमति बनी चौकी प्रभारी ने बताया कि डीजे प्रतिबंध है।