रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी नीलम चौंगड व सूबेदार अनोखीलाल परमार, धीरेन्द्र दीक्षित भारत, नरेंद्र थाना यातायात टीम द्वारा सयुक्त रुप से शहर रतलाम में यातायात को सुगम व सूचारु बनाने के लिए आज सोमवार शाम 5 बजे के लगभग मोचीपुरा से हकीमवाडा, काजीपुरा एवं शेरनीपुरा तक पेट्रोलिंग कर रास्ते में खड़े वाहनों पर चालानी कारवाई की गई।