हाजीपुर में भाकपा माले के किसान महासभा के वैशाली जिला सचिव गोपाल पासवान ने बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे मीडिया से बात करते हुए बताया हाजीपुर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा प्रशासन नितीश बाबू के कब्जे से बाहर हो चुके है। प्रशासन किसी का सुनने वाला नहीं है, अवसरसाही चरमसीमा पर हैं।