प्रशासन ने मंडी समिति परिसर की लगभग 70 दुकानों को नोटिस जारी किए थे और लगभग 20 दुकानों/ढांचों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की मंगलवार 4:00 बजे मंडी समिति की कार्रवाई का नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, एसडीएम विकास चंद्र और मंडी समिति के सचिव मोहित फौजदार ने कियानगर पालिका टीम राजस्व टीम रही मौजूद, पीला पंजा बरसा.. मंडी समिति की। 70 दुकानों को दिया गया