गणेश पूजा को लेकर मथुरा रोड पर सजा मूर्तियों का बाजार मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे, देशभर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है जिसको लेकर दिल्ली में भी भव्य तैयारिया की जा रही है इसी करी में सरिता विहार स्थित मथुरा रोड पर गणेश पूजा को लेकर मूर्तियों का बाजार सज गया है जहां ₹300 से लेकर 35000 तक की मूर्तियां बनाई जा रही है.