नरवर में किसानों को नहीं दिया खाद तो किसानों ने किया खाद गोदाम के सामने चक्का जाम खबर दिनांक 25 अगस्त को सुबह 11 बजे की जहां पर नरवर पार वाली माता मंदिर के सामने खाद गोदाम पर हजारों की संख्या में किसानों की भीड़ सुबह से ही लग गई जब किसानों को खाद नहीं दिया गया है तो सभी किसान आक्रोश में आए और रोड पर खंडा पत्थर रखकर कर दिया चक्का जाम