बाराबंकी: छेड़खानी-चोरी के 3 अभियुक्त गिरफ्तार, मोबाइल-ई-रिक्शा बरामद बाराबंकी पुलिस ने 26 अगस्त 2025 को अनिकेत उर्फ सौरभ, अंशू कश्यप और लवकुश बेडिया को सफेदाबाद ओवरब्रिज पर छेड़खानी और चोरी के मामले में गिरफ्तार किया। यह घटना 24 अगस्त को एक महिला के साथ हुई थी। पुलिस ने तीन मोबाइल, 960 रुपये, शैक्षणिक प्रमाणपत्र और ई-रिक्शा बरामद किया। मामला मु.अ.सं. 809/2025 धारा 74/309(4)/317(2)/3(5) बीएनएस में दर्ज है। अभियुक्त नशे के आदी हैं। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर हुई।