लाहौल स्पीति भाजपा के अध्यक्ष रिगजिन हायरपा ने केलांग में तीन बजे कहा कि दिल्ली लेह रूट परमिट के लिए केलांग डिपो ने निदेशक ट्रांसपोर्ट को देर से आवेदन किया। इस वजह से अभी तक यह महत्वपूर्ण बस सेवा शुरू नहीं हो पर रही। इससे पर्यटन कारोबारियों में मायूसी है। इस बस के चलने से लाहौल में कारोबार बढ़ता है।