कुंभराज थाना पुलिस ने पशु चिकित्सक से मारपीट के आरोपी हेमंत मीना निवासी ग्राम चोपन को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया, 2 अगस्त 2025 को फरियादी राजकुमार जाटव चलित पशु चिकित्सा इकाई ने शराब पीने रुपए न देने पर चोपन गांव में मारपीट कर गाड़ी में तोड़फोड़ की रिपोर्ट की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।