पटेरा ब्लॉक की ग्राम तीदनी में विकास कार्य नहीं होने से नाराज युवाओं ने आज शनिवार दोपहर 2 बजे करीब विरोध प्रदर्शन किया युवाओं का आरोप है कि सड़क निर्माण की राशि निकाली गई ओर सड़क का कार्य घटिया किया गया पूरी पंचायत में गंदगी फैली हुई है पंचायत भवन सिर्फ 26 जनवरी 15 अगस्त को ही खोला जाता है सरपंच सचिव सभी गांव नहीं आते ना ही कभी ग्रामीणों की समस्या सुनते है।