हटाये गये अतिक्रमण पर एक गरीब परिवार ने भेदभावपूर्ण तरीके से मकान तोडऩे का आरोप लगाते हुए उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पे्रम सिंह ने ज्ञापन में लिखा गया है कि दन्देऊ सुलतान सिंह में हरपालू से दन्देऊ के रास्ते पर मेरा मकान बना हुआ है। आरोप है पटवारी हल्का एवं ग्राम सेवक ने बिना किसी पूर्व सूचना के भेदभावपूर्ण तरीके से मकान तोड़ दिया।