राजी रामडीहरा मंदिर के समीप दो बाईकों की टक्कर में एक युवक की मौत, एक घायल.। मंगलवार को तिलौथू थाना क्षेत्र के राजी रामडीहरा मंदिर के समीप निमियाडीह-चितौली पथ पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए . घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह सड़क दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार कारण बनी है।