मिल एरिया थानाक्षेत्र में,खोर ग्राम के सरकारी अपूर्ण भवन का,गुरुवार को डीएम हर्षिता माथुर ने,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के साथ,निरीक्षण किया और जल्द से जल्द इसे पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।अपूर्ण भवन के पूर्ण होने से,जन समुदाय को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा सकती है।उल्लेखनीय की इस भवन का निर्माण,प्राथमिक विद्यालय हेतु विगत कई वर्षों पूर्व कराया गया था।