सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय बेगूसराय के तत्वाधान में एक्टिव कल्चरल सोसायटी बेगूसराय द्वारा शुक्रवार को दोपहर करीब बारह बजे बीरपुर प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर नशाबंदी पर आधारित" नशा करता नाश "नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। प्रखंड के मलहडीह व नौला गांव के वार्ड नंबर 14 महादलित टोला में भी आयोजन किया गया।