शाहपुर थाना क्षेत्र के खेखा नदी के समीप हाईवे मे अज्ञात बाहन की ठोकर से बाइक सवार घायल हो गया जिसे एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया पर चोट ज्यादा होने की वजह से डॉक्टरो ने रीवा रेफर कर दिया।मऊगंज निवासी रमेश रावत जो बाइक में सवार होकर हनुमना गया था वापस लौटते समय खेखा नदी के समीप पहुचने पर अज्ञात बाहन ने ठोकर मर दिया।